KUMBH: पवित्र संगम में BJP अध्यक्ष अमित शाह ने लगाई डुबकी

punjabkesari.in Wednesday, Feb 13, 2019 - 02:03 PM (IST)

प्रयागराजः प्रयागराज में कुंभ मेले का आयोजन पूरी भव्यता के साथ चल रहा है। संगम में डुबकी लगाने के लिए देश दुनिया से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बुधवार को संगम में डुबकी लगाई। शाह पहली बार कुंभ मेले में पहुंचे हैं। 

बीजेपी अध्यक्ष दोपहर करीब 12:30 बजे संगम नोका पर पहुंचे, जहां उन्होंने पहले से उपस्थित साधु-संतों को प्रणाम किया। इसके बाद वह सभी संतों के साथ संगम की ओर बढ़े और संगम में डुबकी लगाई। उन्होंने गंगा मैया को दूध और फूल चढ़ाया। इसके बाद सभी ने गंगा आरती में हिस्सा लिया।

शाह के साथ बीजेपी के संगठन महामंत्री रामलाल, प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय, प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि और महामंत्री हरि गिरि, जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवदेशानंद गिरि, श्री राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास, योग गुरू स्वामी रामदेव, परमार्थ निकेतन के मुनि चिदानंद और कई अखाड़ों के साधु संतों ने भी संगम में स्नान किया।

शाह और अन्य सभी विशिष्ट जनों को गंगा आरती कराने वाले प्रधान तीर्थ पुरोहित दीपू मिश्रा ने बताया कि दिव्य भव्य कुंभ में अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी समेत विशिष्ट जनों ने संगम में स्नान किया। उन्होंने बताया कि 21 ब्राह्मणों ने गंगा आरती और पूजन आदि कराया। स्नान के बाद महंत नृत्यगोपाल दास ने बताया कि राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर का निर्माण कैसे हो, इस संबंध में हम सभी बीजेपी अध्यक्ष शाह और संगठन महामंत्री से बात करेंगे।  

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि मोदी और शाह ने अखाड़ा परिषद के सभी पदाधिकारियों के साथ संगम में स्नान किया, यह अच्छी बात है। संगम स्नान से वह पुण्य के भागी बनेंगे और उनकी मनोकामना पूर्ण होगी। उन्होंने बताया कि अमित शाह अक्षयवट जाएंगे इसके बाद लेटे हुए हनुमान जी का दर्शन करेंगे। कार्यक्रम में आगे वह स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज के यहां भोजन करेंगे। वह कई अखाड़ों के संत महात्माओं से भी मिलेंगे।

 

Deepika Rajput