UP: 13 नवंबर को अमित शाह आएंगे आजमगढ़, CM योगी ने तैयारियों का लिया जायजा
punjabkesari.in Friday, Nov 05, 2021 - 06:06 PM (IST)

आजमगढ़: जिले में गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ योगी आज आजमगढ़ का दौरा किया। उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह के 13 नवंबर दौरे को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान सीएम योगी समेत जिले के कई अधिकारी और भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष भी मौके पर मौजूद रहे। सीएम ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की। उन्होंने अधिकारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश भी दिए।
बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह 13 नवंबर जिले में राज्य विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे। आजमगढ़ मुख्यालय से विश्वविद्यालय की दूरी करीब 16 किमी है। बताया कि गाजीपुर में बन रहे हाईवे से विश्वविद्यालय के मार्ग को जोड़ा जाएगा। जिसके निर्माण में कुल करीब 934 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। करीब 52.27 एकड़ भूमि में कुलपति आवास व छात्रावास भी बनेगा। वहीं उद्घाटन के बाद अकबेलपुर में एक जनसभा को भी गृहमंत्री अमित शाह संबोधित करेंगे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

ब्लिंकन जी-20 के सम्मेलन में चीन के विदेश मंत्री से मिलेंगे

Assam Flood: पीड़ितों के लिए करण जौहर ने बढ़ाया मदद का हाथ, बाढ़ से जूझ रहे असम के लिए दिया 11 लाख का डोनेशन

शिमला: भारी बारिश के बाद एनएच-5 अवरुद्ध, मलबा हटाने का काम जारी: अधिकारी

प्रोड्यूसर से रंगदारी मांगने के मामले में दूसरा आरोपी गिरफ्तार