आजादी का अमृत महोत्सव: सदन को संबोधित कर रहे राष्ट्रपति कोविंद, कहा- यूपी की यात्रा अविस्मरणीय रही

punjabkesari.in Monday, Jun 06, 2022 - 12:17 PM (IST)

लखनऊ: राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य विधान मण्डल की संयुक्त बैठक को सम्बोधित कर रहे हैं।

 

LIVE Updates:-

सदन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का संबोधन:-

● यूपी की यात्रा अविस्मरणीय रही 
● मेरे गांव परौख की यात्रा पीएम ने भी की
● काशी विश्वनाथ की यात्रा करना मेरा सौभाग्य 
● कल मुझे संतकबीरनगर जाने का मौका मिला
●पीएम मोदी और सीएम योगी ने किया काशी का कायाकल्प 
●गांधी जी के सपनों का काशी बनाया गया
●संविधान के अनुसार काम करना है

सदन में CM योगी का संबोधन:-

● राष्ट्रपति का सदन में स्वागत
● यूपी के लिए गौरव की बात
● भाईचारे का संदेश लोगों को दिया है
● मोदी सरकार के 8 साल पूरे हुए
● 8 साल का कार्यकाल बेमिसाल साबित हुआ
● केंद्र की 4 योजनाओं में यूपी नंबर 1 पर है

इस संयुक्त बैठक में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सभापति कुँवर मानवेन्द्र सिंह, विधान सभा के अध्यक्ष सतीश महाना, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विधान परिषद नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव, विधान सभा नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव समेत दोनो सदनों के सभी सदस्य मौजूद हैं।

विधानसभा मंडप में सुबह 11 बजे शुरू होने वाले इस कार्यक्रम को राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के अलावा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह, विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव भी संबोधित करेंगे।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रपति का सम्बोधन उत्तर प्रदेश की 18वीं विधान सभा की गरिमा को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेगा तथा विधान मण्डल के सदस्यों के लिए प्रेरणादायी होने के साथ-साथ उनका मार्गदर्शन व ज्ञानवर्धन करेगा। विधान मण्डल के लिए यह ऐतिहासिक व गौरवशाली अवसर होगा।

इससे पहले हराष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उत्तर प्रदेश दौरे के तीसरे दिन रविवार की देर शाम देश की प्रथम महिला सविता कोविंद के साथ लखनऊ अमौसी विमानतल पर पहुंचे जहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। रविवार देर शाम जारी एक बयान के अनुसार राष्ट्रपति और उनकी पत्नी अमौसी विमानतल से राजभवन पहुंचे जहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अंगवस्त्र भेंट कर उनका स्वागत किया। कोविंद ने राजभवन में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आदमकद प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके जन्मदिन पर केक खिलाकर बधाई दी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static