अयोध्या जैसा ''राम मंदिर'' अमरोहा में बना आकर्षण का केंद्र, दोनों मंदिरों को एक ही आर्किटेक्ट ने किया है डिजाइन

punjabkesari.in Wednesday, Jan 10, 2024 - 07:25 AM (IST)

Amroha News: आगामी 22 जनवरी को अयोध्या (Ayodhya) के श्रीराम मंदिर (Shri Ram Temple) के गर्भगृह में श्रीरामलला (Shri Ram Lalla) के विग्रह की प्राणप्रतिष्ठा पर दुनिया भर के भारतवंशियों की निगाहें लगी हुई हैं, वहीं दूसरी ओर प्राचीन वैभवशाली सभ्यता का गौरवबोध कराता अमरोहा जिले (Amroha district) में श्रीराम मंदिर (Shri Ram Temple) भी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। दिल्ली-लखनऊ राजमार्ग संख्या नौ स्थित अमरोहा के औद्योगिक क्षेत्र गजरौला में अयोध्या जैसा एक श्रीराम मंदिर (Shri Ram Temple) भी अब आकर्षण का केंद्र बिंदु बना हुआ है। दोनों ही भव्य मंदिरों के आकिर्टेक्ट चंद्रकांत सोनपुरा (architect Chandrakant Sonpura) हैं। औद्योगिक क्षेत्र गजरौला के इस भव्य मंदिर की स्थापना वर्ष 1989 में देश के प्रसिद्ध औद्योगिक घराने वेम आर्गेनिक के मालिक भरतिया परिवार द्वारा वर्ष 1989 में की गई थी, इस मंदिर की भव्यता अवर्णनीय है। दूसरी ओर अयोध्या (Ayodhya) का श्रीराम मंदिर 1990 में चंद्रकांत सोनपुरा (Chandrakant Sonpura) द्वारा डिजाइन किया गया था। सौभाग्य की बात यह है कि रामराज्य के आदर्शो से प्रेरित साझा मूल्यों और सिद्धांतों का समावेश इस मंदिर (Temple) की वास्तुकला में झलकता है।

PunjabKesari

अयोध्या जैसा 'राम मंदिर' अमरोहा में बना कौतूहल का केंद्र
मिली जानकारी के मुताबिक, मंदिर प्रबंधन से जुड़े अधिकारी अशोक राय एवं निदेशक जनंसपर्क सुनील दीक्षित ने बताया कि गजरौला स्थित श्रीराम मंदिर में आगामी 22 जनवरी को प्रस्तावित भव्य आयोजन के आगत के स्वागत को लेकर मंदिर प्रांगण का साज श्रृंगार आदि तैयारियां जोरों पर हैं, मंदिर को फूलों से सजाया संवारा जा रहा है, अयोध्या में श्रीरामलला के विग्रह प्राण प्रतिष्ठा के दिन यानी सोमवार 22 जनवरी को जब पूरा देश राममय होगा इसके लिए घरों में दीप प्रज्ज्वलित से पहले विधिवत पूजन अर्चन करने के बाद भव्य दीपोत्सव मनाया जाएगा। इस तरह औद्योगिक क्षेत्र गजरौला भी भावनात्मक जुड़ाव महसूस करते हुए श्रीराम मंदिर के निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा के सजीव चित्रण का साक्षी बने ऐसा प्रयास किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static