एक ऐसा गांव जहां पहलवानों ने पहलवानी छोड़ किसानी में चमकाई अपनी किस्मत

punjabkesari.in Sunday, Nov 29, 2015 - 05:19 PM (IST)

अमरोहा:  उत्तर प्रदेश में अमरोहा का एक गांव ऐसा है जहां पहलवानों ने पहलवानी छोडकर किसानी में अपनी किस्मत चमकाई। जिले के जोया विकास खण्ड में छोटा सा गांव है सलारपुर खालसा, जिसकी आबादी करीब 3500 है। इस गांव ने टमाटर की खास खेती के चलते पूरे देश में पहचान बनाई है। इस गांव में टमाटर की खेती बड़े पैमाने पर होती है। गांव में 20 साल से चल रही टमाटर की खेती का क्षेत्रफल फैलता ही जा रहा है और आसपास के जमापुर, सूदनपुर तथा अंबेडकरनगर गांवों में इसकी खेती होने लगी है।

पहले तो यह गांव पहलवानी की पहचान लिए अपनी ताकत का लोहा मनवाता रहा लेकिन जब कुश्ती और पहलवानी करने के लिए पैसे की जरुरत पड़ी तो अपने पास मौजूद जमीन में ग्रामीण हाथ आजमाने शुरू कर दिए और दिमाग का इस्तेमाल कर फिर तंग हाल किस्मत के पन्नों पर कामयाबी की इबारत लिख डाली।