AMU: छात्रा को हिजाब पहनाने की धमकी देने वाले छात्र को BJP की पूर्व मेयर ने दी पाक जाने की नसीहत

punjabkesari.in Thursday, Jul 16, 2020 - 04:37 PM (IST)

अलीगढ़ः अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में छात्रा को पीतल का हिजाब पहनाने की धमकी देने वाले छात्र पर भारतीय जनता पार्टी से पूर्व मेयर शकुंतला भारती ने आक्रोश जताया। इसके साथ ही उन्होंने छात्र को पाकिस्तान जाने की सलाह दी है।

पूर्व मेयर ने कहा कि पाक में ऐसा होता है। इसलिए वह वहीं जाकर यह सब करें। भारत में ऐसा नहीं होने देंगे। हम ऐसे छात्र को लोहे का हिजाब पहनवा सकते हैं। भारती ने कहा कि एएमयू शिक्षा का मंदिर है। वहां पर यदि ऐसी घटना हो रही है तो इससे शर्मनाक और कुछ नहीं हो सकता है। एएमयू छात्र राहबर ने गैर मुस्लिम छात्रा के खिलाफ जिस तरह की भाषा का प्रयोग किया है। वह निंदनीय है। छात्र की अति शीघ्र गिरफ्तारी होनी चाहिए।

इस बाबत AMU छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष फैजुल हसन ने कहा है कि आरोपी छात्र के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए, छात्रा हमारी बहन है। यहां हिंदू मुस्लिम छात्र-छात्राएं एक दूसरे से मिलजुल कर रहते हैं।

Author

Moulshree Tripathi