बवाल में शामिल हाथ गंवाने वाले छात्र को AMU ने दी नौकरी

punjabkesari.in Wednesday, Dec 25, 2019 - 05:45 PM (IST)

अलीगढ़ः नागरिकता कानून को लेकर 15 दिसंबर को हुए हिंसक विरोध में अपना एक हाथ गवाने वाले पीएचडी के छात्र मोहम्मद तारिक को विश्वविद्यालय ने असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्त किया है।

बता दें कि दिल्ली के जामिया मिल्लिया में बवाल के दौरान एक छात्र के मरने की खबर के बाद AMU कैंपस में पुलिस और छात्रों के बीच टकराव हुआ था। पथराव में DIG समेत कई पुलिसकर्मी भी चोटिल हुए थे। 4 छात्र गंभीर रूप से जख्मी हुए थे। तारिक़ का दायां हाथ किसी वस्तु में हुए विस्फोट में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था, एक अंगुली ही बची है। NET-JRF उत्तीर्ण छात्र फिरोजाबाद का निवासी है।

वहीं AMU के PRO सलीम उमर पीरजादा ने बताया कि कुलपति तारीख मंसूर ने मानवीय आधार पर यह निर्णय लिया है। साइंस फैकल्टी के डीन, चेयरमैन से परामर्श के बाद यह नियुक्ति की गई है। हालांकि इस मामले में छात्र ने कैमरे पर आने से इनकार करते हुए फ़ोटो वीडियो लेने से मना कर दिया है।

 

 

Ajay kumar