AMU विवाद: 15 दिन बाद छात्रों ने खत्म किया धरना, कहा- आंदोलन रहेगा जारी

punjabkesari.in Thursday, May 17, 2018 - 10:45 AM (IST)

अलीगढ़ः पिछले 15 दिनों से अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के गेट पर भूख हड़ताल कर रहे छात्रों ने अपना धरना खत्म कर दिया है।

भूख हड़ताल खत्म करने की घोषणा के बाद छात्रसंघ अध्यक्ष मशकूर अहमद उस्मानी ने कहा कि सरकार छात्रों की आवाज दबा रही है, लेकिन अब वो सरकार के कामों को एएमयू परिसर से बाहर जाकर एक्सपोज करेंगे। उन्होंने बताया कि रमजान का महीना शुरू होने वाला है इसलिए भूख हड़ताल को खत्म किया जा रहा है। वहीं, छात्रसंघ सचिव मोहम्मद फहद ने कहा कि धरना खत्म किया गया है, लेकिन आंदोलन जारी रहेगा।

गौरतलब है कि, अनशनकारी छात्र अमुवि के 300 छात्रों के विरूद्व दर्ज रिपोर्ट वापस लेने तथा 2 मई को विश्वविद्यालय परिसर में हुई घटना की न्यायिक जांच की मांग कर रहे है। हालांकि प्रदर्शनकारियों ने ऐलान किया है कि वे वार्षिक एवं प्रवेश परीक्षाओं को बाधित नहीं करेंगे।

 

 

Deepika Rajput