9 जनवरी से तीन फेज में खोला जायेगा AMU स्कूल: उमर सलीम पीरजादा

punjabkesari.in Wednesday, Jan 08, 2020 - 11:48 AM (IST)

अलीगढ़: बीते 15 दिसंबर को पुलिस से झड़प के बाद 5 जनवरी तक बंद की गई उत्तर प्रदेश अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को अब चरणबद्ध तऱीके से खोलने का निर्णय किया गया है। यूनिवर्सिटी प्रशासन की मंगलवार प्रशासनिक कार्यालय में हुई बैठक के बाद यूनिवर्सिटी की फेकल्टी को चरणबद्ध तरीके से खोलने का निर्णय लिया गया है। 9 जनवरी से तीन फेज में AMU  स्कूल खोला जायेगा।

बता दें कि एएमयू के पीआरओ उमर सलीम पीरजादा ने जानकारी देते हुए बताया कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में प्रशासनिक अधिकारियों की एक बैठक हुई। जिसमें निर्णय लिया गया है कि एएमयू को अब चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा। जिसमें 9 जनवरी से कक्षा आठवीं तक के स्कूलों को खोलते हुए अगली तारीख 13 जनवरी और फिर 17 जनवरी रखी गई है। 24 जनवरी तक पूरी यूनिवर्सिटी चरणबद्ध तरीके से खुल जाएगी।

क्या था कारण?
15 दिसंबर की रात को कैंपस में हुए बवाल के बाद आनन-फानन में एएमयू की छुट्टी घोषित कर दी गई थी। जिसके तहत 5 जनवरी तक कैंपस बंद रहा। लेकिन कैंपस के माहौल को देखते हुए छुट्टियों की तारीख आगे बढ़ा दी गई। जिसमें मंगलवार संशोधन करते हुए यूनिवर्सिटी को खोलने का फैसला लिया गया है।

 

 

Tamanna Bhardwaj