AMU छात्रों को बसों से किया जा रहा है रवाना, घर जाने की खुशी में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई धज्जियां

punjabkesari.in Friday, May 01, 2020 - 04:01 PM (IST)

अलीगढ़ः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा प्रदेश के विभिन्न जनपदों के अध्ययनरत छात्रों को घरों को भेजने के लिए जिला प्रशासन से 20 बसों की मांग की गई थी। जिस पर आज जिला प्रशासन ने एएमयू को 15 बसे उपलब्ध कराई है। 13 रूट चिन्हित किए गए हैं, बसों पर पास लगा कर रवाना किया जा रहा है। इस दौरान घर जाने की खुशी में छात्रों ने सोशल डिस्टेंसिंग की खुलकर धज्जियां उड़ाई गई।

एएमयू प्रशासन घर जाने वाले छात्रों का रजिस्ट्रेशन करने के साथ-साथ स्वास्थ्य परीक्षण करा रहा है। इसके बाद ही छात्रों को बसों में सवार किया जा रहा है। बसों को अलीगढ़ नगर निगम द्वारा अंदर बहार से सैनिटाइज कराया गया है। बसों में भी सैनिटाइजर की शीशी और और मास्क रखे गए हैं। अगर किसी भी छात्र को जरूरत पड़े तो वह उसका इस्तेमाल कर सकता है।

छात्रों में घर जाने की जल्दी है, इसीलिए रजिस्ट्रेशन और स्वास्थ्य परीक्षण कराने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को तोड़ रहे थे, जिस पर उनको समझाया गया है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा है, लेकिन बावजूद उसके छात्र-छात्राओं ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां खूब उड़ाई।

Tamanna Bhardwaj