देशद्रोह के आरोप में जेल में बंद शरजील इमाम के समर्थन में AMU छात्रों ने लगाए आजादी के नारे

punjabkesari.in Friday, Feb 14, 2020 - 12:41 PM (IST)

अलीगढ़ः देशद्रोह के आरोप में जेल में बंद जेएनयू के छात्र शरजील इमाम के समर्थन में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों ने नारे लगाए। आयोजित एक प्रदर्शन के दौरान शरजील की आजादी को लेकर जमकर नारे लगे। वहीं इस मामले में AMU प्रशासन ने चुप्पी साध रखी है।

पिछले 2 महीने से लगातार हो रहा है विरोध- प्रदर्शन 
बता दें कि  AMU में पिछले 2 महीने से लगातार CAA, NRC, NPR के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है। कई बार पुलिस और यूनिवर्सिटी के छात्रों के बीच झड़प भी हुई है।
इसी दौरान देशद्रोह के आरोप में जेल में बंद JNU के छात्र शरजील इमाम की रिहाई की मांग पर AMU में नारे लगाए गए।

कानून के वापस होने तक जारी रहेगा विरोध प्रदर्शन
विरोध-प्रदर्शन में शामिल छात्रों ने कहा कि जब तक ये काला कानून वापस नहीं होता है, तब तक हमारा विरोध जारी रहेगा। छात्रों का ये भी कहना है कि आज़ादी के नारे लगाने का मतलब ये है कि हम लोग लोकतांत्रिक तरीके से अपनी आवाज़ उठा सकते हैं। इस दौरान मौजूद छात्रों का यह भी कहना था कि शरजील इमाम की आज़ादी के जो नारे लगाए हैं, वह इसलिए लगाए गए हैं कि यहां पर हर किसी को हक़ है अपनी बात अपने अल्फ़ाज़ों में कहने का।
 

Ajay kumar