AMU के स्टूडेंट्स की दो टूक, अगर अलीगढ़ का नाम बदल कर 'हरिगढ़' किया गया तो करेंगे विरोध

punjabkesari.in Friday, Aug 20, 2021 - 12:16 PM (IST)

अलीगढ़: जिला पंचायत बोर्ड की हुई बैठक में ज़िले का नाम हरिगढ़ करने का प्रस्ताव लखनऊ भेजे जाने की खबरों पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने इसको लेकर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। एएमयू छात्रों ने कहा कि जिला पंचायत ग्रामीण इलाकों में विकास कार्य कराने के लिए बनी है लेकिन उन्हें ज़िले का नाम बदलने में ज़्यादा रुचि है।  उन्होंने कहा,अगर अलीगढ़ का नाम बदला गया तो सबसे पहले एएमयू के स्टूडेंट्स विरोध दर्ज़ कराएंगे। 

फरहान ज़ुबैरी छात्र नेता ने कहा, इस प्रकार की हरकत देखकर सुनकर हंसी आती है। जब चुनाव नजदीक आते है तो भाजपा ऐस षडयंत्र  रचती है।  उन्होंने कहा भाजपा से हमे तो कोई विकास की उम्मीद नहीं है। परंतु जब इलेक्शन नज़दीक आते है तो जनता का ध्यान भटकाने के लिए हिन्दू-मुस्लमान जैसे मुद्दे को हवा देने का काम करती है। उन्होंने कहा ज़िला पंचायत इसलिए बनाई है ताकि वह ग्रामीण इलाकों में जाकर विकास करें। परंतु हमारे यहां ज़िला पंचायत से ज़िले का ही नाम बदलने का प्रयास किया जा रहा है यह पूर्ण रूप से गलत है।  उन्होंने ने सरकार से अपील करते हुए कहा यदि सरकार अलीगढ़ का नाम बदलती है तो अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स पहले इसका विरोध करेंगे। 

Content Writer

Ramkesh