खनन माफियाओं पर कार्रवाई ना होने से नाराज हुए BJP विधायक, पुलिस को बताया चोर

punjabkesari.in Monday, Dec 17, 2018 - 01:22 PM (IST)

सीतापुरः यूपी के सीतापुर के सेउता से  बीजेपी विधायक ज्ञान तिवारी ने अपनी ही सरकार पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। उन्होंने पुलिस को चोर बताते हुए सरकार के खिलाफ धरने पर बैठने तक की धमकी दे दी है। दरअसल, मानक के विपरीत हो रहे खनन का जब ग्रामीणों ने विरोध किया तो पुलिस ने उन्हीं के खिलाफ शांति भंग करने का मुकदमा दर्ज कर दिया। जिसकी जानकारी मिलते ही विधायक मौके पर पहुंच कर पुलिस व अधिकरियों पर बरसते नजर आए।

आरोप है कि खनन कराने वालों में से ही एक व्यकित ने प्रधान के लड़के को असलहा दिखाकर धमकाने का प्रयास किया। उस पर पुलिस ने उल्टा ग्रामीणों पर ही मुकदमा दर्ज कर दिया। जिससे विधायक नाराज हो गए और धमकी देते हुए कहा कि अगर मुकदमा नहीं खत्म किया गया तो वे धरने पर बैठेंगे।

विधायक इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने कहा कि जनता के साथ ऐसा व्यवहार हो रहा है क्या यही योगी सरकार है। विधयाक ने नियम 51 के तहत विधानसभा में खनन का मामला उठाने की बात कही। वह इतने ज्यादा पुलिस की कार्रवाई से नाराज थे कि उन्होंने वहां मौजूद पुलिस से पूछा कि आप वेतन किससे लेते हैं सरकार से या फिर खनन माफियाओं से।

 

Ruby