आनंदी बेन ने लोगों से की शांति की अपील

punjabkesari.in Saturday, Dec 21, 2019 - 04:29 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में राज्य में हो रहे हिंसक प्रदर्शन एवं सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान के द्दष्टिगत नागरिकों से शांति-व्यवस्था बनाये रखने की अपील की है।

प्रदेश वासियों के नाम शनिवार को अपनी अपील मेें राज्यपाल ने कहा है कि हिंसा, आगजनी एवं सार्वजनिक संपत्तियों के नुकसान से कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती है। इससे जान-माल की हानि सहित बच्चों की पढ़ाई एवं रोगियों के उपचार में व्यवधान उत्पन्न होता है तथा आम नागरिकों को भी परेशानी होती है। श्रीमती पटेल ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून के प्राविधान से किसी भी नागरिक का हित प्रभावी नहीं होगा। भ्रम की स्थिति न उत्पन्न होने दें तथा अफवाहों से दूर रहे। इस विषय में किये जा रहे दुष्प्रचार से प्रभावित न हों।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static