आनंदीबेन ने राजभवन में नवनिर्मित ‘पंचतंत्र वन’ का किया लोकार्पण, ये है खासियत

punjabkesari.in Saturday, Jul 31, 2021 - 04:59 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शनिवार को राजभवन में नवनिर्मित ‘‘पंचतंत्र वन’’ का लोकार्पण किया। ‘‘पंचतंत्र वन’’ में पंडित विष्णुकांत रचित पंचतंत्र की कहानियों के माध्यम से वन्यजीवों के परस्पर साहचर्य, समरसता, सहजीवन एवं साहसिक विकास की जीवन पद्धति एवं पर्यावरण, जिनका मानव जीवन से सीधा संबंध है, का अनोखा प्रदर्शन किया गया है।       

गौरतलब है कि ‘पंचतंत्र वन' का निर्माण यूपी सिडको द्वारा किया गया है। इस अवसर पर राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्ता, वन विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज सिंह, यूपी सिडको के प्रबंध निदेशक शिव प्रसाद, मुख्य वन संरक्षक आर के सिंह, अधीक्षण अभियन्ता सिडको रवि शंकर प्रसाद तथा अधिशाषी अभियन्ता चन्द्रशेखर निरंजन के अलावा राजभवन परिसर में रहने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के परिजन भी मौजूद रहे।

Content Writer

Umakant yadav