कोरोना संकट के मद्देनजर स्वेच्छा से आनंदीबेन ने अपने वेतन में की 30% कटौती

punjabkesari.in Tuesday, Apr 07, 2020 - 10:34 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कोरोना संकट के मद्देनजर स्वेच्छा से एक साल के लिए अपने वेतन में 30 फीसदी कटौती करने की मंशा व्यक्त की है। पटेल ने सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखकर अपनी इच्छा से अवगत कराया है।

उन्होने कहा कि पूरा देश कोविड-19 के खिलाफ लड़ रहा है। संकट की इस घड़ी में देश का हर नागरिक का योगदान अहम है। उन्होने कहा ‘‘ मैने देश को विषम परिस्थिति से निपटने में मदद के लिये यह फैसला लिया है। '' उन्होने लोगों से अपील की कि वे अपनी सार्मथ्य के अनुसार योगदान दें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static