अमेठीः जायसी की जन्मस्थली में खुदाई के दौरान मिली प्राचीन मूर्ति, देखने वालों का लगा तांता

punjabkesari.in Thursday, Jul 12, 2018 - 11:40 AM (IST)

अमेठीः मलिक मोहम्मद जायसी की जन्मस्थली में तालाब की खुदाई के दौरान हजारों साल पुरानी प्राचीन मूर्ति मिली है। प्राचीन मूर्ति मिलने की खबर मिलते ही देखने वालों का तांता लग गया है। दूर-दूर से लोग मूर्ति के दर्शन के लिए आ रहे हैं। फिलहाल अमेठी पुलिस ने पुरातत्व विभाग को सूचित कर दिया है। जल्द ही इसकी जांच की जाएगी। 

दरअसल, जायस में तालाब की खुदाई के दौरान कई सालों पुरानी मां दुर्गा की अत्यंत प्राचीन मूर्ति व उसके अंश मिले। जिसके बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन भी हरकत में आया और उच्चाधिकारियों की मौजूदगी में मूर्ति को कोतवाली परिसर के अंदर मौजूद मंदिर परिसर में दर्शन के लिए स्थापित करवा दिया।

मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जायस कोतवाली के ठीक सामने तालाब की खोदाई और उसके सौन्दर्यीकरण का काम चल रहा था। इसी दौरान एक प्रतिमा देवी की मिली है। इसके आंकलन के लिए पुरातत्व विभाग को बताया गया है, जल्द ही पुरातत्व विभाग आकर देखेगा। 
 

Deepika Rajput