Ghazipur News: मुख्तार अंसारी के शार्प शूटर में शुमार अंगद राय की 10 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क

punjabkesari.in Sunday, May 21, 2023 - 03:34 PM (IST)

गाजीपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजीपुर (Ghazipur) में मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) व उनके सहयोगियों के खिलाफ लगातार जिला प्रशासन (District Administration) का डंडा चल रहा है। इसी कड़ी में रविवार को मुख्तार अंसारी के शार्प शूटर (Mukhtar Ansari sharp shooter) में शुमार अंगद राय (Angad Rai) की 10 करोड़ (Crore) से अधिक की भू संपत्ति को मुनादी कराकर कुर्क किया गया है। ये कुर्क की कार्रवाई जिला के मोहम्मदाबा थाना इलाके के चक रशिद जफरपुरा शहरी मौजा में एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी व तहसीलदार विजय प्रताप के नेतृत्व में भारी फोर्स के साथ कुर्क की कार्रवाई की गई है।

बता दें कि मुख्तार अंसारी के शार्प शूटर में शुमार अंगद राय बिहार के भभुआ जिला जेल में शराब तस्करी के मामले में बंद है। इससे पहले भांवरकोल थाना इलाके के शेरपुर कलां गांव में अंगद राय की 9 मई 2023 को सवा 7 करोड़ की संपत्ति को जिला प्रशासन के द्वारा कुर्क किया जा चुका है। आज अंगद राय की मोहम्मदाबा थाना इलाके के चक रशिद जफरपुरा शहरी मौजा में .196 हेक्टेयर भूमि यानी 1960 वर्गमीटर जो गाटा संख्या 628/1 को कुर्क किया गया है। इस भूमि की सरकारी कीमत 3 करोड़ 52 लाख से ज्यादे की है। जबकि बाजारू कीमत 10 करोड़ से भी अधिक की है।

Content Writer

Mamta Yadav