मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ गरजीं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां

punjabkesari.in Tuesday, Oct 24, 2017 - 11:56 AM (IST)

सहारनपुर: महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले सैंकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने हकीकत नगर धरना स्थल पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया।

धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सुलेलता पंवार ने कहा कि सरकार में आंगनबाड़ी बहनों के साथ वादाखिलाफी की जिससे मजबूर होकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को यह कदम उठाना पड़ा। उन्होंने कहा कि बाल विकास परियोजना का कोई अधिकारी अगर किसी आंगनबाड़ी का आॢथक शोषण करेगा तो संघ को यह बर्दाश्त नहीं होगा। इसके लिए भी संघ कदम उठाएगा।

पूनम शर्मा ने कहा कि मिनी आंगनबाडिय़ों को 4 साल से एरियर का पैसा नहीं मिला है। अर्चना देवी ने कहा कि कुछ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का मानदेय पिछले डेढ़ साल से नहीं आ रहा है। कार्यकत्रियां परेशान होकर विकास भवन के चक्कर काट रही हैं।

सुनीता शर्मा ने कहा कि हमारा यह धरना तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार मांगों को पूरा नहीं करती। धरने में सुलेलता पंवार, प्रतिभा त्यागी, रीता चौधरी, अनीता गुप्ता, ऊषा रानी, आरती, नीलम, सुधा, पारुल, लोकेश, वीनिता, कविता, लीला आदि मौजूद रही।