बदायूं केसः आंगनबाड़ी कर्मियों में NCW सदस्य चंद्रमुखी के खिलाफ रोष, की हटाने की मांग

punjabkesari.in Saturday, Jan 09, 2021 - 04:26 PM (IST)

नयी दिल्ली/लखनऊः ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ आंगनबाड़ी वर्कर्स एंड हेल्पर्स' (एआईएफएडब्ल्यूएच) ने बदायूं के सामूहिक बलात्कार के बाद हत्या मामले की पीड़िता के संदर्भ में राष्ट्रीय महिला आयोग की एक सदस्य की कथित टिप्पणी को लेकर उनको पद से हटाने की मांग की है। खबरों के मुताबिक, बदायूं की घटना की पीड़िता के परिवार से मुलाकात करने के बाद चंद्रमुखी देवी ने कहा कि अगर शाम के समय महिला नहीं गई होती या परिवार का सदस्य कोई साथ में होता तो ऐसी घटना नहीं होती। 

बता दें कि आईएफएडब्ल्यूएच-सीटू के एक प्रतिनिधिमंडल ने पीड़िता के परिवार से मुलाकात की। पीड़िता आंगनबाड़ी सहायिका थी। संगठन ने एक बयान में कहा कि इस मामले की सुनवाई त्वरित अदालत में होनी चाहिए और परिवार को उचित मुआवजा तथा पीड़ित परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए। उसने यह भी कहा कि पीड़िता के खिलाफ ‘अपमानजनक टिप्पणी' करने के लिए चंद्रमुखी देवी को महिला आयोग के सदस्य पद से हटाया जाए। एआईएफएडब्ल्यूएच-सीटू के प्रतिनिधिमंडल में एआईएफएडब्ल्यूएच की अध्यक्ष ऊषा रानी और कई अन्य लोग शामिल थे। 

 

Moulshree Tripathi