सातवें असमान पर चढ़ा CM योगी का गुस्सा, कप्तानों को फटकार लगाकर बोले- अब तबादला ही नहीं होगी बड़ी कार्रवाई

punjabkesari.in Sunday, Mar 03, 2019 - 03:24 PM (IST)

लखनऊः यूपी पुलिस को सुधारने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरजोर कोशिश कर रहे हैं। जिसके चलते उन्होंने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक समीक्षा बैठक की। इस बैठक में सीएम योगी ने अधिकारियों को राज्य की कानून व्यवस्था सुधारने के लिए गाजियाबाद के कप्तान भूपेंद्र अग्रवाल ,नोएडा के एसएसपी वैभव कृष्ण, एसपी हापुड़ और लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी को जमकर फटकार लगाई।

सीएम योगी ने बैठक में कप्तानों से कहा अब तबादला ही नहीं कार्रवाई भी होगी'। सीएम योगी के कड़े तेवर के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। इसी कड़ी में सीएम योगी ने पश्चिमी यूपी के आधा दर्जन जिलों के कप्तानों को नसीहत दी। उन्होंने कहा कि सुधर जाओ वरना होगी बड़ी कार्रवाई।

योगी ने पुलिसकर्मियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि बढ़ रहे अपराधों के ग्राफ को कम किया जाए और लंम्बित मामलों को जल्द से जल्द सुलझाया जाए। इस बैठक में सीएम योगी ने राज्य के कई शहरों से लगातार आ रही जाम की समस्या को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि यातायात की भी बहुत शिकायतें आ रही हैं।
 

Tamanna Bhardwaj