शहीद के परिजनों से अनिल राजभर ने की मुलाकात, चित्र पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
punjabkesari.in Friday, Jul 08, 2022 - 05:31 PM (IST)

गाजीपुर: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री अनिल राजभर ने ड्यूटी के दौरान बीमारी से जान गंवाने वाले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के हवलदार सुरेश राजभर के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। उन्होंने परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिया। राजभर ने कहा इस दुख की घड़ी सरकार आप के साथ खड़ी है।
बता दें कि हवलदार सुरेश सीआरपीएफ के 38 बटालियन में जे&के के इस्माइलपुर में तैनात थे। इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई। जीएमसी अस्पताल में इलाज के दौरान 4 जुलाई को मौत हो गई।