पशुपालन विभाग में फर्जी टेंडर मामला: SC ने आरोपियों की जमानत याचिका एक हप्ते के लिए टाला

punjabkesari.in Thursday, Sep 09, 2021 - 05:54 PM (IST)

लखनऊ: पशुपालन विभाग में फर्जी टेंडर दिलाने के मामले आरोपी अनिल राय, रूपक राय और संतोष मिश्रा की अंतरिम ज़मानत पर सुनवाई एक हफ्ते के लिए SC ने टाल दी है। आज कोर्ट ने रूपक राय के वकील से अंतरिम जमानत की याचिका की कॉपी उत्तर प्रदेश सकार को देने के निर्देश दिए हैं। सरकार की तरफ से पेश वकील गरिमा प्रसाद ने बताया कि याचिका की कॉपी नहीं मिलने की वजह से जवाब दाखिल  नहीं किया जा सका है। जबकि इस मामले में दो अन्य आरोपियों ने कोर्ट में जवाब दाखिल कर दिया है।

बता दें कि पशुपालन विभाग में फर्जी टेंडर दिलाने के नाम पर मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी व्यापारी मनजीत भाटिया से निलंबित सिपाही दिलबहार यादव ने 9 करोड़ 27 लाख  करोड़ों रुपयेकी रकम ठगे थे।  इसके बाद निलंबित सिपाही ने पीड़ित व्यापारी को अन्य सिपाहियों के साथ मिलकर नाका कोतवाली में जान से मारने की धमकी दिया था। पीड़ित ने इसे लेकर लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में दर्ज  FIR कराई थी। पुलिस ने आरोपी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। बात में आरोपी ने आत्मसमर्पण कर दिया था। इस मामले की जांच एसटीएफ कर रही थी। इस मामले में सात आरोपी जेल में बंद है।  सुप्रीम कोर्ट में आरोपियों ने जमानत की याचिका दाखिल की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static