बाराबंकी में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, गांव में जा कर ANM ने लगाई कोरोना वैक्सीन

punjabkesari.in Tuesday, Mar 23, 2021 - 05:04 PM (IST)

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से कोरोना वैक्सीन में बडा हेराफेरी का मामला सामने आया है। यहां पर एक ग्राम प्रधान ने अपना रसूख दिखाते हुए सीएससी प्रभारी को फोन कर गांव में कोरोना लगाने के निर्देश दिए थे।  इस पर सीएससी अधीक्षक ने सरकार के नियमों ताक पर रख दिया। साथ ही एएनएम के हाथ गांव में ठीका भेज कर बीस लोगों को वैक्सीन भी लगा दिया गया। वहीं जब मामला सुखियो में आया तो स्वास्थ्य विभाग के हाथ पांव फूल गय। आनन फानन में जिला प्रशासन ने सीएचसी अधीक्षक को हटा दिया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की माने तो एएनएम की भी सेवा समाप्त करने की तैयारी चल रही है। फिलहाल मामले में जांच के आदेश दे दिए गए है।

जानकारी के मुताबिक मामला बाराबंकी के एक गांव का बताया जा रहा है। जहां  ग्राम प्रधान ने फोन के माध्यम से सीएचसी अधीक्षक को अपना रसूख दिखाते हुए गांव में कोरोना वैक्सीन लगाने की बात की । वहीं डरे सहमे सीएचसी अधीक्षक ने एएनएम के द्वार गांव में  वैक्सीन भेज दी और बीस लोगों को इसका टीका भी लगा दिया। वहीं  इस मामले को अफसर पांच दिन तक दबाकर रखे रहे। जब मामले का खुलासा हुआ तो स्वास्थ्य विभाग ने मामले में जांच कर कार्रवाई की बात कर रहे है। सरकार की तरफ से कोरोना टीका लगवाने के लिए निर्धारित केन्द्र बनाए गए है। फिलहाल CMO ने मामले में जांच के आदेश दे दिए है।
 

Content Writer

Ramkesh