12 दिसंबर को आगरा में हुंकार भरेंगे अन्ना हजारे

punjabkesari.in Tuesday, Dec 05, 2017 - 01:06 PM (IST)

आगरा: भ्रष्टाचार को खत्म करने और किसानों की समस्याओं के समाधान को लेकर एक बार फिर समाजसेवी अन्ना हजारे हुंकार भरने को तैयार हैं। इस बार अन्ना हजारे अान्दोलन की शुरुआत 12 दिसंबर को ताजनगरी के शहीद स्मारक से करने जा रहे हैं। यहां आकर अन्ना हजारे लोकपाल को मजबूत करने और किसानों के हितों की लड़ाई का ऐलान करेंगे।

बता दें कि कार्यक्रम संयोजक की ओर से एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें आयोजकों ने बताया कि देश से भ्रष्टाचार को समाप्त करने और किसानों के उत्थान के लिए प्रयासरत अन्ना हजारे ने सन 2013 में लोकपाल बिल पारित कराया था, लेकिन यह बिल प्रस्तावित जनलोकपाल से काफी कमजोर था।

इतना ही नहीं सरकार विपक्ष मजबूत ना होने के कारण हर प्रदेश में लोकपाल भी नियुक्त नहीं कर रही है। जिसके कारण भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है और किसानों की स्थिति प्रतिदिन दयनीय होती जा रही है।