लखीमपुर कांड: आशीष मिश्रा की जमानत को लेकर राकेश टिकैट का ऐलान, कहा- न्याय न मिलने तक जेल के बाहर धरने पर बैठूंगा

punjabkesari.in Tuesday, Feb 15, 2022 - 05:13 PM (IST)

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश में चुनावी संग्राम के बीच लखीमपुर में हुए तिकुनिया हत्याकांड के माामले में मुख्य आरोपी और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा की रिहाई का मामला गंभीर होता नजर आ रहा है। दरअसल, किसान नेता राकेश टिकैत ने आज उन परिवारों  से मुलाकात किए जो कांड के दौरान अपनी जान गवां दिए। मुलाकात करने के दौरान उन्होनें मामले में मजबूत पैरवी न होने की बात कही। इसके साथ ही आशीष मिश्रा की जमानत के खिलाफ धरने पर बैठने का ऐलान किया है।

बता दें कि राकेश टिकैत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘आशीष मिश्रा की रिहाई दुखद है. आज किसानों के कातिलों को छोड़ दिया जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्री अजय टेनी के खिलाफ न कार्रवाई होगी, न इस्तीफा होगा। देश भर में आंदोलन के बावजूद किसानों के कातिलों को छोड़ा जा रहा।’ उन्होंने आरोप लगाया कि हत्या से अधिक हत्या की साजिश करने वाला खतरनाक होता है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री को सैल्यूट मारने वालों से सही जांच की उम्मीद कैसे की जा सकती है। ’ इसके साथ ही उन्होंने धरने का ऐलान करते हुए कहा, ‘पीड़ित परिजन संतुष्ट नहीं है. किसानों के साथ अन्याय हुआ है। जब तक इस मामले में न्याय नहीं मिलेगा, तब तक मैं लखीमपुर नहीं छोडूंगा। न्याय न मिलने तक जेल के बाहर धरने पर बैठूंगा।’

Content Writer

Imran