साक्षी महाराज के बाद अब राम रहीम के बचाव में उतरा एक और BJP नेता

punjabkesari.in Wednesday, Aug 30, 2017 - 02:13 PM (IST)

हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज के बाद अब भाजपा के एक और सांसद गुरमीत राम रहीम के पक्ष में उतर आए हैं। मंगलवार को आयोजित भारत नवयुग संकल्प दिवस पर गोष्ठी में उप्र स्थित हमीरपुर-महोबा के सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने कहा कि राम रहीम पर लगे आरोप और सजा देने से वह सहमत नहीं हैं।
               
जानकारी के अनुसार सांसद ने बाबा आसाराम के पक्ष में बोलते हुए कहा कि उनके खिलाफ अभी दोष भी सिद्ध नहीं हुआ है और उनको लोग आरोपी बता रहे हैं।फिलहाल बाद में उन्होंने कहा कि यह उनका अपना मानना है, पार्टी से इसका कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि अनुयायियों की आस्था को ठेस न पहुंचे, इस पर ध्यान देना चाहिए।

बीजेपी नेता ने कहा कि वह आसाराम व राम रहीम को आरोपी नहीं मानते हैं। उनके इस बयान को लेकर लोगों में चर्चा होती रही। वहीं दूसरी तरफ सांसद के बयान पर पार्टी संगठन बचाव की मुद्रा में नजर आता दिखा। जिलाध्यक्ष संतविलास शिवहरे ने कहा कि सांसद के साथ मैं पूरे समय तक कार्यक्रम में ही मौजूद रहा हूं।