आजम खां को एक और झटका, जौहर ट्रस्ट द्वारा संचालित रामपुर पब्लिक स्कूल हुआ सील

punjabkesari.in Tuesday, Mar 14, 2023 - 08:45 PM (IST)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय महासचिव आजम खां (Azam Khan) के जौहर ट्रस्ट (Jauhar Trust) द्वारा संचालित रामपुर पब्लिक स्कूल (Rampur Public School) को मंगलवार को रामपुर जिला प्रशासन ने सील कर दिया। स्कूल प्रबंधन को 16 फरवरी को नोटिस देकर 15 दिनों के भीतर परिसर खाली करने को कहा गया था। पूर्व में प्रशासन द्वारा इसकी जमीन का पट्टा निरस्त कर दिया गया था।

जिला प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जौहर ट्रस्ट के प्रबंधक को कई बार नोटिस देकर रामपुर पब्लिक स्कूल खाली करने के लिए कहा गया था। उन्होंने कहा, ‘‘चूंकि इसे खाली नहीं किया गया था तो प्रशासन ने सख्ती बरती। मंगलवार की अपराह्न भारी तादाद में पुलिस और पीएसी के जवान एडिशनल एसपी डा. संसार सिंह के साथ गाड़ियों में सवार होकर जौहर शोध संस्थान पहुंचे। पुलिस की मौजूदगी में प्रशासनिक अधिकारियों ने जौहर शोध संस्थान के गेट के ताले तुड़वा दिए। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारी जौहर शोध संस्थान की इमारत में पहुंच गए और संस्थान में खुले रामपुर पब्लिक स्कूल के कमरों को सील करा दिया है।

गौरतलब है कि रामपुर में जेल रोड स्थित जौहर शोध संस्थान का सरकारी भवन समाजवादी पार्टी के शासनकाल में आजम खां के जौहर ट्रस्ट को 99 साल के लिए 100 रुपये सालाना की दर से पट्टे पर दिया गया था। खां ने वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में रामपुर सदर सीट से जीत हासिल की थी लेकिन पिछले साल नवंबर में 2019 के लोकसभा चुनाव में नफरत भरा भाषण देने के एक मामले में तीन साल की सजा सुनाये जाने पर उनकी विधानसभा सदस्यता समाप्त कर दी गयी थी।

Content Writer

Mamta Yadav