24 का चक्रव्यूहः आंवला सीट से बसपा के सिंबल पर एक और प्रत्याशी ने किया नामांकन, जानिए जिलाध्यक्ष ने क्या कहा?

punjabkesari.in Saturday, Apr 20, 2024 - 06:15 PM (IST)

बरेली: आंवला लोकसभा क्षेत्र से सपा-बसपा-भाजपा की त्रिकोणीय लड़ाई के बीच एक नया मामला सामने आया है जिससे बसपा प्रत्याशी को बड़ा झटका लगा है। इस सीट से पहले से घोषित बसपा प्रत्याशी आबिद अली गुरुवार को नामांकन भी कर चुके हैं। इसके बावजूद एक और बसपा नेता ने पार्टी के सिंबल पर ही मैदान में ताल ठोक दी है। खबरों के मुताबिक बसपा के दूसरे प्रत्याशी के रूप में सत्यवीर ने भी पार्टी के सिंबल पर ही नामांकन कर दिया है। दूसरे प्रत्याशी के नामांकन की खबर जैसे ही पहले प्रत्याशी को लगी खलबली मच गई। मामला पार्टी नेताओं के संज्ञान में आया तो देखिए उन्होंने क्या कहा।

बसपा जिलाध्यक्ष ने की प्रत्याशी सत्यवीर सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग
इस बारे में जब बसपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनके संज्ञान में आया है कि आंवला लोकसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय में चस्पा अंतिम प्रत्याशियों की सूची के अनुसार सत्यवीर सिंह निवासी जलालाबाद जिला शाहजहांपुर ने भी बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी के रूप में कूटरचित और फर्जी पार्टी दस्तावेजों के आधार पर पर्चा दाखिल किया है। उन्होंने सत्यवीर सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। फार्म ए और फार्म बी की प्रतिलिपि भी मांगी। सीडीओ जगप्रवेश ने बताया कि शनिवार को मामले की जांच कर इस संबंध में निर्णय लिया जाएगा।

Content Writer

Ajay kumar