बाहुबली मुख्तार अंसारी के खिलाफ दर्ज हुआ एक और केस, ये है मामला

punjabkesari.in Monday, Apr 26, 2021 - 05:13 PM (IST)

मऊः बाहुबली, माफिया व डॉन की उपाधि लेने वाले जेल में बंद मुख्तार अंसारी की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही है। रविवार को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के साथ ही अंसारी पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर विधायक निधि का दुरुपयोग करने के मामले को लेकर एक और केस दर्ज हुआ है।

बता दें कि इसके साथ ही अंसारी के सहयोगी आनंद यादव, बैजनाथ यादव और संजय सागर के विरुद्ध भी लखंसी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। उनपर आरोप है की इन लोगों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर विधायक निधि का दुरुपयोग किया है। आरोप के मुताबिक मुख़्तार और उसके साथियों ने गुरु जगदीश सिंह बैजनाथ पहलवान विद्यालय के नाम पर फर्जी प्रस्ताव तैयार किया और विद्यालय का निर्माण दिखाकर विधायक निधि से भुगतान कराते रहे। उस समय बैजनाथ यादव ग्राम प्रधान थे।

जानकारी के अनुसार, साल 2006-2007 से वर्ष 2017-2018 के बीच बिना विद्यालय बनवाए ही मुख़्तार अंसारी की विधायक निधि से 25 लाख रुपए का भुगतान कर दिया गया। वहीं अब इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static