बहराइच में एक और मरीज निकला कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15 हुई

punjabkesari.in Monday, May 04, 2020 - 02:58 PM (IST)

बहराइच: उत्तर प्रदेश में कोरोना से संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच जनपद बहराइच में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही जिलें में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है। सभी मरीजों की हालत सामान्य बताई जा रही है। गांव को सैनिटाइज किया जा रहा है।

बता दें कि रविवार रात एक 23 वर्षीय युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह युवक रिसिया इलाके लखैया जदीद के मजरा गोटुट्टी गांव का निवासी है। इस युवक के पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 14 से बढ़कर 15 पहुंच गई है।

हॉटस्पॉट एरिया में लगातार कराया जा रहा सैनिटाइजेशन
सीएमओ डॉ.सुरेश सिंह ने बताया कि अब तक 816 व्यक्तियों में से 734 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। अभी भी 41 की रिपोर्ट आना बाकी है। फैसिलिटी क्वारन्टाइन सेंटरों में 72 मरीज भर्ती किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग लगातार मरीजों की निगरानी कर रहा है। सभी मरीजों की हालत सामान्य है। हॉटस्पॉट एरिया में लगातार सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है। गांव वालों को शारीरिक दूरी बनाए रखना तथा साफ सफाई रखने की हिदायत दी गई है।

Edited By

Umakant yadav