जौनपुर का एक और बेटा देश के लिए हुआ शहीद

punjabkesari.in Thursday, May 24, 2018 - 06:02 PM (IST)

जौनपुर: उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले का एक और लाल देश की रक्षा करते हुए गुरुवार को शहीद हो गया। छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुबह करीब 8:30 बजे कांकेरलंका और पुसवाड़ा के बीच आईईडी ब्लास्ट में कोबरा बटालियन का एक जवान शहीद हो गया। यह शहीद उप निरीक्षक जौनपुर जिले के मीरगंज क्षेत्र करियांव गांव का राजेश कुमार है। विस्फोट में जवान की हालत नाजुक होने के बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर जा रहे थे। रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

सुकमा जिले के कांकेरलंका और पुसवाड़ा के बीच आज सीआरपीएफ की 206 कोबरा बटालियन के जवान सर्चिंग पर निकले थे। उप निरीक्षक राजेश कुमार का पैर नक्सलियों द्वारा प्लांट आईईडी पर पड़ गया। आईईडी ब्लास्ट होने से जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। उसने इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। शहीद एसआई के गांव में यह सूचना आते ही मातम छा गया। 

Tamanna Bhardwaj