गेम की लत में एक और बेटा हुआ हिंसक, पिता से कर्ज पर खरीदवाया 55 हजार का मोबाइल

punjabkesari.in Friday, Jun 10, 2022 - 12:17 PM (IST)

लखनऊ: पब्जी के लिए नाबालिग द्वारा मां की हत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि एक और बेटे के हिंसक हो जाने का मामला सामने आया है। जहां पर एक सिक्योरिटी गार्ड के बेटे ने गेम के लिए मोबाइल खरीदने के लिए मजबूर कर दिया।  पिता ने घर की हालत का हवाला देते हुए बेटे को समझाने का प्रयास किया। बावजूद बेटा अपनी जिद पर अड़ा रहा। गुस्साए बेटे ने घर में रखे सामान को तोड़फोड़ करने लगा। बेटे की जिद के आगे मजबूर पिता ने 24 घंटे में मोबाइल खरीदने का वादा किया। उन्होंने बताया कि बेटे की मन पसंद मोबाइल 55 हजार में उधार किस्त पर दिलाया फिर उसका गुस्सा शांत हुआ।  जब सिक्योरिटी गार्ड ने पूरा मामला अपने एक दोस्त को बताया फिर दोस्त ने उसे केजीएमयू मानसिक स्वास्थ्य विभाग में दिखाने की सलाह दी।  उन्होंने बेटे को मानसिक स्वास्थ्य विभाग विभाग में दिखाया। उन्होंने बताया कि अब बेटी की तबीयत में काफी सुधार हो रहा है।

सिक्योरिटी गार्ड ने बताया कि कोरोना काल के दौरान ऑनलाइन क्लास चल रही थी इसी दौरान बेटे को पब्जी गेम की लत लगई। उसके बाद से बेटा दोस्तों से मिलना जुलना बंद कर दिया। देर रात पढ़ाई के नाम पर मोबाइल में गेम खेलता रहा है। जिसकी वजह से बेटा मानसिक रोग का शिकार हो गया। छोटी छोटी बातों पर गुस्सा हो जाता है। उन्होंने बताया कि  मानसिक रोग विभाग के डॉक्टर को दिखाने के बाद से कुछ राहत मिली है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static