योगी के एक और मंत्री मोहसिन रजा कोरोना पॉजिटिव, 2 मंत्रियों की हो चुकी है मौत

punjabkesari.in Monday, Aug 31, 2020 - 04:59 PM (IST)

लखनऊ: योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री मोहसिन रजा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसकी जानकारी मोहसिन रजा ने खुद दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, मुझे कोरोना के शुरुआती लक्षण दिख रहे थे। जिसके चलते मैंने आज जांच कराई तो रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। 

मोहसिन रजा ने ट्वीट कर कहा, ‘पूर्व में मेरे स्टॉफ में कुछ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। मुझे कोरोना के शुरुआती लक्षण दिख रहे थे। जिसके चलते मैंने आज अपनी कोविड-19 की जांच कराई। जांच में मेरी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। मुझसे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से मेरा निवेदन है कि वह गाइडलाइन के अनुसार स्वयं को क्वारंटाइन कर लें और आवश्यक्तानुसार अपनी जांच करा लें। डॉक्टर की सलाह पर मैं वर्तमान में अपने आवास पर क्वारंटाइन हूं। सभी प्रदेशवासियों से मेरा निवेदन है कि पूरी सावधानी बरतें और सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालने करें।’’

PunjabKesari

अब तक 14 मंत्री कोरोना संक्रमण का शिकार, 2 की मौत  
मोहसिन रजा समेत योगी सरकार के अब तक कुल 14 मंत्री कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। इनमें स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, विधि और न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धरम सिंह सैनी, खेल और युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह, स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग, पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी और सिद्धार्थनाथ सिंह शामिल हैं। जबकि कोरोना से होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान और प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण की मौत हो गई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static