बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की मुश्किलें बढ़ीं, फर्जी शस्त्र लाइसेंस मामले में आरोप तय

punjabkesari.in Friday, Jul 16, 2021 - 07:10 PM (IST)

बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा जेल में बंद बीएसपी के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। फर्जी शस्त्र लाइसेंस मामले में अदालत आरोप तय किये हैं। स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट ने मुख्तार अंसारी पर आईपीसी की धारा 467 - 468 - 420 120 बी और एंटी करप्शन एक्ट की धारा 13 (2) के तहत आरोप तय किये गये हैं। हालांकि मुख्तार अंसारी  ने  वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिये कोर्ट के सामने अपने ऊपर लगे आरोप को खारिज कर दिया। उन्होंने कोर्ट से अपील करते हुए एक बार फिर मामले में  बिचार करने के लिए कोर्ट से गुहार लगाई है। फिलहाल कोर्ट ने मुख्तार को इस मामले में दोषी करार दिया है।

बता दें कि  बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी ने 10 जून 1987 को फर्जी डाक्यूमेंट्स के आधार पर दो नाली बन्दूक का लाइसेंस लेने के मामले में गाज़ीपुर जिले के मोहम्मदाबाद थाने में केस दर्ज हुआ था। जिसकी सुनवाई कोर्ट में चल रही थी। इस में कोर्ट ने मुख्तार को दोषी पाया है। फिलहाल मुख्तार अंसारी अन्य मामले में बांदा जेल बंद है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static