जेल में बंद अंसारी को चाहिए TV, कोर्ट में जज से बोला- योगी सरकार मेंरे साथ कर रही सौतेला व्यवहार

punjabkesari.in Tuesday, Jun 29, 2021 - 10:48 AM (IST)

बाराबंकी: पूर्वी उत्तर प्रदेश की मऊ सदर सीट से बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी से संबंधित एम्बुलेंस मामले पर बारांबकी की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में  वीडियो क्रांफ्रेंस के जरिए सुनवाई हुई। इस दौरान अंसारी ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर उनके साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया व नियमों का हवाला देते हुए कोर्ट से अपील की कि अन्य जेलों की भांति उसकी बैरक में भी टेलीविजन की सुविधा प्रदान की जाए।

बता दें कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राकेश ने अंसारी को पांच जुलाई तक न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने का आदेश दिया है, अगली सुनवाई उसी दिन होगी। मुख्तार के वकील रणधीर सिंह सुमन ने बताया कि मुख्तार ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट से यह भी अनुरोध किया कि उत्तर प्रदेश मेडिकल बोर्ड द्वारा उसके स्वास्थ्य जांच के बाद यह निर्देश दिए थे कि जेल में रहते हुए भी अंसारी की रोज फिजियोथैरेपी की जाए लेकिन बांदा जेल प्रशासन आज तक ऐसा नहीं करा रहा है। इससे भविष्य में अंसारी की स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ सकती हैं। फर्जी दस्तावेजों के सहारे साल 2013 में एक एम्बुलेंस जिले के एआरटीओ कार्यालय से पंजीकृत कराई गई थी।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static