कोरोना को समझाने के लिए अंशू बग्गा की अनोखी पहल, कहा-सोशल डिस्टेंसिंग तोडऩे वाले देश के दुश्मन

punjabkesari.in Tuesday, Apr 07, 2020 - 03:09 PM (IST)

अंबेडकरनगर: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार अनेक प्रयास कर रही है,लेकिन प्रदेश में मरीजों की संख्या में कोई कमी नहीं हो रही है। पुलिस जनता को समझाने में लगी है कि घरों से किसी हालात में न निकले इस संक्रमण से बचने का यही एक उपाय है। वहीं अंबेडकरनगर जिले के समाजसेवी अंशू बग्गा ने एक अनोखी मुहिम चलाई है। उन्होंने लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग तोडऩे वालों के सीने पर स्टिकर चस्पा रहे हैं। उस स्टीकर पर लिखा है कि मैं पुलिस और समाज का दुश्मन हूं। वहीं पुलिस वाले कोरोना बन कर लोगों को मनोरंजन कराकर जागरूक कर रहे हैं।

बता दें कि कोरोना को लेकर हर कोई जंग लड़ रहा है। अंशू बग्गा ने कहा कि कोरोना किसी जाति धर्म एंव मजहब देख नहीं आता है। उन्होंने कहा कि  सोशल डिस्टेंसिंग का हमें पालन करना चाहिए। उन्होंने का कि पुलिस के कार्यो में हमे सहयोग करना चाहिए। हमारी सुरक्षा के लिए ही पुलिस काम कर रही है। वहीं पुलिस वाले खुद कोरोना बन लोगों को समझाने का कार्य कर रहे है। नगर में फालतू घूम रहे लोगों को सिस्टम से दण्डित भी कर रहे है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static