रिश्वत लेते आरएम को एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा, परिवहन विभाग में मचा हड़कंप

punjabkesari.in Tuesday, Nov 24, 2020 - 08:43 PM (IST)

झांसी: एंटी करप्शन टीम झांसी ने आज चित्रकूट धाम मंडल रोडवेज के आरएम को घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। वरिष्ठ लिपिक की शिकायत पर एंटी करप्शन की टीम ने यह कार्रवाई की। बता दें कि रोडवेज चित्रकूट धाम मंडल का कार्यालय बांदा में है। जहां पर आरएम संजीव अग्रवाल तैनात हैं। आज एंटी करप्शन टीम झांसी ने छापा मारकर आरएम संजीव अग्रवाल को 10 हजार रुपए घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एंटी करप्शन की टीम, संजीव अग्रवाल को गिरफ्तार कर कोतवाली ले गई।

गौरतलब है कि शिकायतकर्ता वरिष्ठ लिपिक रमेश वर्मा ने बताया कि वेतन विसंगति को लेकर उन्होंने आरएम को कई बार एप्लीकेशन दिया था। लेकिन आर्यन द्वारा लगातार 15 हजार की घूस मांगी जा रही थी। जिस पर 10,000 में सौदा तय हुआ था। वरिष्ठ लिपिक रमेश वर्मा ने यह पूरी जानकारी एंटी करप्शन की टीम को दी। पीड़ित ने यह भी बताया कि आरएम संजीव अग्रवाल संविदा कर्मियों की संविदा खत्म कर उनसे वसूली करते थे। इसके अलावा अन्य कर्मचारी भी इनसे बुरी तरह पीड़ित हैं। जिस पर एंटी करप्शन की टीम ने इस  पर कार्रवाई करते हुए। आरोपी आरएम को गिरफ्तार कर लिया है। विधिक कार्रवाई कर आरोपी को जेल भेज दिया है।

Ramkesh