बाबा साहब की 131 वीं जयंती: नोएडा में असामाजिक तत्वों ने की आंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त, इलाके में तनाव

punjabkesari.in Thursday, Apr 14, 2022 - 02:21 PM (IST)

नोएडा: गौतमबुद्ध नगर के छीजारसी गांव में स्थित संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने बृहस्पतिवार सुबह क्षतिग्रस्त कर दिया। जिससे दलित समाज में आक्रोश व्याप्त है। डॉ आंबेडकर की आज 131 वीं जयंती है।

 

https://up.punjabkesari.in/uttar-pradesh/news/anti-social-elements-damaged-ambedkar-s-statue-in-noida-1582324

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) इला मारन ने बताया कि छीजारसी गांव में डॉ आंबेडकर की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया, जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में हालात सामान्य बनाए रखने के लिए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है, स्थिति शांतिपूर्ण बनी हुई है। उन्होंने बताया कि मौके पर दूसरी प्रतिमा लगाई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static