ई-रिक्शा में बैठकर 'टॉयलेट- एक प्रेम कथा' फिल्‍म देखने पहुंचीं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल

punjabkesari.in Monday, Aug 28, 2017 - 10:09 AM (IST)

मिर्जापुरः संकल्प दिवस के अवसर पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ई- रिक्शा में बैठकर सफाई कर्मचारियों के साथ ‘टॉयलेट-एक प्रेम कथा’ फिल्म देखने पहुंची। वहां उन्होंने कर्मचारियों के साथ खाना भी खाया। मंत्री के साथ कर्मचारी काफी खुश नजर आए।

अनुप्रिया ने कहा कि सफाई कर्मचारी न केवल अपने इलाके की सफाई करते है बल्कि लोगों में सफाई के प्रति जागरूकता भी जगाते है। लोगों को इस बात को समझाना होगा कि वह अपने आसपास सफाई करके इसे स्वस्थ और सुंदर बना सकते है। साथ ही स्वच्छ रहकर अनेक बीमारियों से बच सकते है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को पूरा करने के लिए संकल्प दिवस पर हमें स्वच्छ रहने का संकल्प लेना होगा।

गौरतलब है कि अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान से मिलती-जुलती है। जिसके बाद यूपी में इसे टैक्स फ्री भी किया गया है। जनता भी फिल्म देखने के बाद इसकी कहानी की काफी सराहना कर चुकी है।