भाजपा तय करे हमारा साथ चाहिये या नहीं: अनुप्रिया

punjabkesari.in Saturday, Feb 09, 2019 - 06:26 PM (IST)

 

मिर्जापुरः लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और अपना दल (एस) के बीच तल्खियां और बढ़ गयी हैं। अपना दल (एस) की संरक्षक और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा है कि भाजपा को फैसला लेना है कि वह हमें साथ लेकर चुनाव लडऩा चाहती है या नहीं।

आज यहां सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने आयीं पटेल ने पत्रकारों से यह बात कही। समारोह का भाजपा विधायकों और पदाधिकारियों ने बहिष्कार कर दिया था। इस बारे में पूछने पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस बारे में भाजपा के नेताओं से पूछा जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं के तौर-तरीकों को बदलने के लिये उन्होंने सहयोगी दल के शीर्ष नेताओं से कहा भी है और उन्हें 20 फरवरी तक का समय भी दिया है। अगर मुद्दे न सुलझे तो आगे वह खुद अलग रणनीति बनायेंगी।

अनुप्रिया ने कहा कि अपना दल (एस) के कार्यकर्ताओं के समान से वह कोई समझौता नहीं करेंगी। इस मौके पर उन्होंने 300 जोड़ों को आशीर्वाद और विवाह का प्रमाण पत्र भी दिया।

Tamanna Bhardwaj