आंदोलन पर बोलीं अनुप्रिया पटेल- ये विरोध किसानों का नहीं विपक्ष का है

punjabkesari.in Sunday, Dec 13, 2020 - 06:07 PM (IST)

बस्तीः पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने रविवार को कहा कि किसानों के लिए निरन्तर कार्य कर रही सरकार समस्याओं का हल शीघ्र निकालेगी। ये विरोध किसानों का नही विपक्ष का है। पटेल ने कहा कि किसानों के समस्याओं को लेकर कई दौर की बातचीत हो चुकी है। शीघ्र इसका हल निकलेगा और यह विरोध बातचीत से ही बन्द होगा। बड़ी से बड़ी सस्याओं का हल सवांद होता है।

एक सवाल का जबाब देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के साथ है। पिछले कार्यकाल में या इस कार्यकाल मे जो भी योजनाएं सरकार द्धारा संचालित हुई सभी किसानों के हित में है। इस मुद्दे को लेकर राजनीतिकरण की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी एनडीए के साथ है। केन्द्र सरकार निरन्तर सभी वर्गो के लिए कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार में किसानों के लिए निरन्तर लाभकारी योजनांओं का संचालन किया जा रहा है पहली बार ऐसा हुआ है कि देश के छोटे,बड़े किसानों को सरकार द्वारा छह हजार रूपया प्रति वर्ष दिया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static