सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोली अनुप्रिया पटेल, मुस्लिम महिलाओं की हुई जीत

punjabkesari.in Wednesday, Aug 23, 2017 - 12:56 PM (IST)

वाराणसीः वाराणसी के काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में आयोजित "इंटरनेशन कांफ्रेंस ऑन बैक्टीरियॉफेज इन गंगा" कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केन्द्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल पहुंची। जहां उन्होंने तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के प्रश्न पर अनुप्रिया पटेल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य है। मुझे लगता है कि हमारी मुस्लिम समाज कि जो महिलाएं है उनके सम्मान से यह जुड़ा हुआ मामला है। आगे इस विषय पर सरकार को जो भी उचित कदम उठाना है सरकार उठाएगी।

मुस्लिम महिलाओं की जीत होने के प्रश्न पर कहा कि यह हार और जीत का विषय नहीं है। यह महिलाओं के सम्मान से जुड़ा हुआ विषय है। यह एक संघर्ष है जो हमारी केंद्र की सरकार कर रही है। मुझे लगता है कि हम इसमें कामयाब होंगे।

उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकर्ण की बात प्रधानमंत्री जी करते हैं और समाज कि किसी भी वर्ग की महिला इसमें पीछे नहीं छुटनी चाहिए यही हमारी कोशिश है। महिलाएं कहीं भी हो उनको बराबरी, सम्मान और स्वाभिमान मिलना चाहिए।