IS और तालिबान से हिन्दुत्व की तुलना पर भड़कीं अनुप्रिया पटेल, सलमान खुर्शीद को दी ये नसीहत
punjabkesari.in Saturday, Nov 13, 2021 - 03:14 PM (IST)

महोबा: भाजपा सांसद एवं केंद्रीय वाणिज्य उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल एक दिवसीय दौरे पर महोबा पहुंची। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर विधानसभा चुनाव के साथ अन्य मुद्दों पर बात की। इस दौरान उन्होंने मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए कि जिले में बुंदेलखंड में उद्योग और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षण केंद्र खोले जाएंगे जिसे युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर मिल सके। उन्होंने ने इस दौरान मूंगफली उद्योग का उद्घाटन 50 करोड़ निर्यात का लक्ष्य रखा। उन्होंने कहा भारत बंगला देश, दुबई, नेपाल, आदि देशों को मूंगफली निर्यात करता है। इस वर्ष 400 मिलियन निर्यात का लक्ष्य रखा गया है यह एक बड़ा कदम है। उन्होंने कहा बालाजी एग्रो इंडस्ट्रीज मूंगफली प्रसंस्करण के द्वार यह बड़ी पहल की गई।
अनुप्रिया पटेल ने कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के बयान पर नसीहत देते हुए कहा कि जो आईएस और तालिबान आतंकवादी संगठन जो न मानवाधिकारों को मानते है और न ही महिलाओं अधिकार का सम्मान करते हैं। ऐसे संगठन की तुलना हिंदुत्व से करने से पहले सलमान खुर्शीद को मंथन कर लेना चाहिए। दरअसल, पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद की किताब "सनराइज ओवर अयोध्या" में उन्होंने हिंदुत्व की तुलना आईएसआईएस और बोको हरम जैसे आतंकी संगठनों से की जिस पर देश के कई हिस्सों में बवाल मच गया है। वहीं सलमान खुर्शीद की किताब का विरोध बीजेपी द्वारा जमकर किया जा रहा है और किताब को बैन करने की मांग की जा रही है।