दिलचस्प होने वाला है मैनपुरी सीट पर मुकाबला! अखिलेश के खिलाफ मैदान में उतर सकती हैं अपर्णा यादव

punjabkesari.in Sunday, Jan 30, 2022 - 02:39 PM (IST)

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 काफी दिलचस्प होने वाला है। जिसकी बड़ी समाजवादी पार्टी के सरंक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू और भाजपा नेत्री अपर्णा यादव हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव मैनपुरी की करहल सीट से पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल करने वाले हैं। इसी सीट पर बीजेपी अपर्णा यादव को भी मैदान में उतर सकती हैं। अगर करहल सीट से अपर्णा यादव बीजेपी उम्मीदवार होंगी तो मुकाबला काफी दिलचस्प हो जाएगा।

दरअसल, एक निजी चैनल से बातचीत करते हुए अपर्णा ने सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'फिलहाल लखनऊ कैंट सीट पर जनता की सेवा में लगी हूं, लेकिन अगर बीजेपी की तरफ से निर्देश आएगा तो मैनपुरी की करहल सीट से भी अखिलेश भैया के खिलाफ चुनाव लड़ लूंगी। मैं किस सीट से लडूंगी यह पार्टी तय करेगी।'

अपर्णा ने कहा कि सपा छोड़कर भाजपा में आने से मेरे ससुर मुलायम सिंह यादव नाराज नहीं है और उन्होंने मुझे आशीर्वाद भी दिया। वहीं चाचा शिवपाल यादव पर अपर्णा ने कहा कि उन्होंने मुझे हमेशा आगे बढ़ाने का काम किया है, लेकिन आज वह नसीहत दे रहे हैं। अगर खुद यह बातें मानते तो अपनी अलग पार्टी नहीं बनाते।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static