राम मंदिर के समर्थन में दिए बयान से पलटीं अपर्णा, कहा- मंदिर आस्था का केंद्र, लेकिन कोर्ट का भी सम्म

punjabkesari.in Friday, Nov 02, 2018 - 11:33 AM (IST)

लखनऊः राम मंदिर निर्माण के समर्थन में दिए गए बयान पर मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर आस्था का विषय है, इसलिए मेरे बयान पर किसी तरह का विवाद नहीं होना चाहिए। अपर्णा यादव ने कहा कि राम मंदिर आस्था का केंद्र है, लेकिन कोर्ट का भी सम्मान है। इसलिए, इस मामले में फैसला कोर्ट को ही देना है।

इतना ही नहीं अपर्णा ने कहा कि मेरे कहने से राम मंदिर का निर्माण तो नहीं हो जाएगा। रामायण से लेकर सभी जगहों पर लिखा हुआ है कि राम क्या हैं और उनका जन्म कहां हुआ है। इसलिए, मैंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुझे कोर्ट के फैसले पर पूरा यकीन है।

ज्ञात हो कि गुरुवार को अपर्णा यूपी के बाराबंकी में देवा शरीफ दरगाह पर गईं थी। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए अपर्णा ने कहा था कि अयोध्या भगवान राम की जन्मभूमि है और वहां राम का मंदिर ही बनना चाहिए। 

Tamanna Bhardwaj