क्लोन गाड़ियों के अलावा 3 और विशेष गाड़ियों का संचालन करेगा NR

punjabkesari.in Saturday, Sep 26, 2020 - 08:39 AM (IST)

गोरखपुरः रेलवे प्रशासन ने पहले से संचालित विशेष और क्लोन गाडियों के अलावा तीन और विशेष गाडियों को चलाने का निर्णय लिया है। पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि ये गाडियां एलटीटी, पनवेल और बांद्रा के बीच चलायी जायेगी और इन गाडियों कोच पूरी तरह से आरक्षित होंगे।

उन्होंने बताया कि गाडी संख्या 05063 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक विशेष गाड़ी 28 सितम्बर से अगली सूचना तक गोरखपुर से चलायी जायेगी। यह विशेष गाड़ी नियमित गाड़ी सं. 15063 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस के संचलन दिन, ठहराव एवं समय पर चलायी जायेगी। प्रवक्ता ने बताया कि गाडी संख्या 05063 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी प्रत्येक सोमवार को गोरखपुर से 05.30 बजे छूटकर आनन्दनगर ,नौगढ़, शोहरतगढ़, बढ़नी, तुलसीपुर, झारखंडी, बलरामपुर, गोण्डा, बाराबंकी, लखनऊ,कानपुर सेन्ट्रल,उरई, झांसी, विदिषा, हबीवगंज, इटारसी, हरदा, खण्डवा, भुसावल, कल्याण तथा थाणे स्टेषनों पर रूकते हुए दूसरे दिन लोकमान्य तिलक टर्मिनस 16.00 बजे पहुंचेगी।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static