अपना दल की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने स्वतंत्रता दिवस पर दी लोगों को बधाई

punjabkesari.in Friday, Aug 14, 2020 - 08:50 PM (IST)

लखनऊ: पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं अपना दल (एस) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने उत्तर प्रदेश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा है कि हमें अपने महापुरुषों के त्याग को सदैव याद रखना चाहिए। सांसद श्रीमती पटेल ने शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के अत्यंत संघर्ष के बाद ही हमें आजादी का यह अनमोल तोहफा मिला। हम सभी का कर्तव्य है कि अपने महापुरुषों के त्याग एवं बलिदान को सदैव याद रखें और उनके बताये मार्ग पर चलें।

उन्होंने कहा कि संविधान ने सभी को बराबरी का दर्जा दिया है। इस पावन पर्व पर हमें इसका सम्मान करते हुए समाज में अंतिम पंक्ति पर खड़े व्यक्ति को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का संकल्प लेना चाहिए। पाटर्ी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य आशीष पटेल ने भी इस मौके पर प्रदेश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों का ही बलिदान है कि आज हम खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं। हमें उनके त्याग को ध्यान में रखते हुए उनके बताये रास्ते पर आगे बढ़ते रहना चाहिए। 

Author

Moulshree Tripathi