APP बताएगा मोबाइल चोरी करने वाले की लोकेशन, आएगा अलर्ट मैसेज

punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2020 - 06:29 PM (IST)

वाराणसीः आज का युग मोबाइल युग है। लोगों की दुनिया ही मोबाइल में सिमट कर रह गई है। ऐसे में मोबाइल चोरी होना दुखद हो जाता है। मगर अब इस दुख का अंत काशी हिंदू विश्वविद्यालय के IIT स्टूडेंट मृत्युंजय ने ढूंढ लिया है। छात्र ने एक ऐसा ऐप बनाया है। जिससे फोन चोरी करने वाला जैसे ही फोन को फॉर्मेट करना या बंद करने का कोशिश करेगा उसकी फोटो क्लिक हो जाएगी और उस ऐप के जरिए फोन का एग्जिट लोकेशन भी पता चल जाएगा।

IIT स्टूडेंट मृत्युंजय ने बताया कि वीमेन सेफ्टी के लिए बनाए गए वीजीएम सिक्योरटी ऐप को डेवलप कर मोबाइल चोरों से बचाने का सबसे बेहतर ऐप बनाया है। इस ऐप के माध्यम से यदि किसी महिला के साथ मोबाइल की छीना-झपटी होती है तो उनके परिजनों और इमरजेंसी नंबर पर लोकेशन के साथ अलर्ट मैसेज आ जाएगा। साथ ही यदि कोई मोबाइल चोरी कर उसका लॉक खोलने या फॉर्मेट करने की कोशिश करता है, तो उसकी तस्वीर मोबाइल के कैमरे से लोकेशन के साथ आ जाएगी। इससे वीमेन सेफ्टी के साथ-साथ लोग अपना मोबाइल फोन भी सुरक्षित कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह भी है कि इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर अपलोड करे मात्र 20 दिन हुए हैं और करीब 4 हजार से अधिक लोग इसका इस्तेमाल करने लगे हैं। ऐप का रिव्यू भी काफी अच्छा आ रहा है।

 

Tamanna Bhardwaj