CM योगी की अपील- धर्म गुरु पर्व और त्योहार पर कोई सामूहिक आयोजन न करें

punjabkesari.in Monday, Apr 13, 2020 - 11:26 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस के मद्देनजर सभी धर्मगुरुओं से अपील की है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि आगामी दिनों में कई धार्मिक और राष्ट्रीय कार्यक्रम आने वाले हैं, इसलिए सभी धर्म गुरुओं से अपील है कि पर्व और त्योहार पर कोई सामूहिक आयोजन न किया जाए, क्योंकि इस तरह के आयोजन बीमारी या संक्रमण को बढ़ा सकते हैं।

उन्होंने डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के कार्यक्रम पर सभी मंत्रियों और अधिकारियों को कार्यालय में केवल अकेले ही पुष्पांजलि और माल्यार्पण करने को कहा है। सीएम ने कहा कि 
कोरोना वायरस के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत जिस लड़ाई को लड़ रहा है, उस लड़ाई को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाने में हमलोग अपना योगदान देंगे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोई संकट न आए, इसके लिए हमारी सरकार ने कमेटियां गठित की हैं, जो 15 अप्रैल के बाद की योजनाओं पर कार्य करेंगी। बता दें कि सीएम योगी ने अपने वीडियो संदेश में उक्त बातें कहीं है। 
 

Tamanna Bhardwaj